राजगंज, 27 दिसंबर(नि.सं.)। राजगंज के बीडीओ प्रशांत बर्मन की तलाश को लेकर शनिवार को पूरे राजगंज में लापता लिखे पोस्टर चिपकाए गए है। पोस्टर में “संधान चाहिए, संधान चाहिए राजगंज के बीडीओ लापता” लिखे पोस्टर बीडीओ कार्यालय के सामने लगाए गए। यह पोस्टर एसएफआई की राजगंज लोकल कमेटी की ओर से लगाए गए। उल्लेखनीय है कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने बीडीओ प्रशांत बर्मन को आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया था, लेकिन इसके बाद से वह कार्यालय नहीं आ रहे हैं। शुक्रवार को विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की अर्जी पर विधाननगर महकमा अदालत ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया।
एसएफआई के राजगंज लोकल कमेटी के सदस्यों का कहना है कि कार्यालय खुला रहने के बावजूद बीडीओ अपने दफ्तर में उपस्थित नहीं है। कोलकाता के एक व्यवसायी के अपहरण के बाद हत्या के मामले में बीडीओ प्रशांत बर्मन के खिलाफ अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है, लेकिन वह न तो आत्मसमर्पण कर रहे है और न ही पुलिस के सामने पेश हो रहे है।
सदस्यों ने सवाल उठाया कि यदि वह इस घटना में शामिल नहीं हैं, तो फिर गिरफ्तारी से डर क्यों रहे हैं? फिलहाल वह कहां है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। इसी कारण उनकी तलाश की मांग करते हुए पोस्टर लगाए गए।
गौरतलब है कि कोलकाता के व्यवसायी की हत्या के मामले में पहले बारासात अदालत से बीडीओ प्रशांत बर्मन को अग्रिम जमानत मिली थी। बाद में कलकत्ता हाईकोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी और 72 घंटे के भीतर आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया।
इस आदेश को चुनौती देते हुए प्रशांत बर्मन सुप्रीम कोर्ट गए, लेकिन अब तक शीर्ष अदालत से कोई फैसला नहीं आया है। 72 घंटे की समय सीमा बीत जाने के बाद विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट ने गिरफ्तारी की अर्जी दी, जिसके बाद विधाननगर महकमा अदालत ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया।
