सिलीगुड़ी,1 नवंबर (नि.सं.)। पोस्ट ऑफिस में पोस्टमास्टर की आईडी नहीं होने के कारण सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों को पेंशन नहीं मिल रही है। यह मामला सिलीगुड़ी के रवींद्रनगर पोस्ट ऑफिस की है। ग्राहकों ने पेंशन नहीं मिलने को लेकर क्षोभ प्रकट किया। आरोप है कि पिछले दो महीने से ग्राहकों को पेंशन मिलने में दिक्कत हो रही है। उन्हें बार-बार पोस्ट ऑफिस का चक्कर लगाना पड़ रहा है। आरोप है कि आईडी की समस्या, कर्मचारी की कमी के कारण समेत लिंक नहीं होने के कारण उन्हें लौटा दिया जा रहा है। बहुत से लोग ऐसे हैं जो पेंशन पर निर्भर हैं।
जिसके कारण उन्हें अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में कार्यवाहक डाक अधिकारी देबाशीष बर्मन ने कहा कि यह समस्या सही आईडी न होने के कारण हो रही है। लेकिन इसकी जानकारी उच्च अधिकारी को दे दी गई है।
मुख्य समस्या यह है कि यहां कोई पोस्टमास्टर नहीं है। मैं यहां कार्यवाहक के रूप में काम कर रहा हूं। मुझे आईडी की समस्या है। इसके अलावा कर्मचारियों की भी कमी है। लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।