सिलीगुड़ी, 3 अप्रैल (नि.सं.)। पश्चिम बंगाल के डाकघर 80 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले वरिष्ठ नागरिकों को घर तक पेंशन पहुंचाने का काम आज से शुरू कर दिया है। देशबंधु पाड़ा पोस्ट ऑफिस द्वारा आज लगभग 35 वरिष्ठ नागरिकों को घर तक पेंशन पहुंचाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पोस्ट ऑफिस द्वारा भक्तिनगर, बाबूपाड़ा, भारत नगर व देशबंधु पाड़ा के रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों के घर तक यह पेंशन पहुंचाया गया है। मालूम हो कि कोरोना वायरस के सामुदायिक फैलाव को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन का घोषण किया गया था।
जिसके मद्देनजर 80 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले वरिष्ठ नागरिकों या पेंशन लेने आने में असमर्थ लोगों के घरों तक पेंशन पहुंचाने का सरकार ने निर्णय किया था।