सिलीगुड़ी, 28 जुलाई (नि.सं.)। चंपासारी के प्रधाननगर पोस्ट ऑफिस में एक पार्सल में हुए विस्फोट के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पार्सल से विस्फोटक जैसी वस्तु मिली है। जिनमें बारूद भी था।
पोस्ट ऑफिसके अधिकारियों द्वारा की गयी शिकायत के आधार पर प्रधाननगर पुलिस ने उक्त व्यक्ति को हिरासत में लिया है। वहीं, पोस्टमास्टर अर्चना दे ने कहा कि पार्सल अमृतसर से आया था। पोस्ट ऑफिस में पार्सल को रखते वक्त विस्फोट हुआ। जिसके चलते पार्सल मेें आग लग गयी। इसके बाद जिस व्यक्ति के नाम से उक्त पार्सल आया था उसे पोस्ट ऑफिस में बुलाया गया।
इसके बाद घटना की खबर मिलते ही जांच के लिए डिटेक्टिव डिपार्टमेंट और सीआईडी के बम स्क्वाड की एक टीम पोस्ट ऑफिस पहुंची। वहीं, यह विस्फोटक प्रदार्थ अमृतसर से डाक विभाग के माध्यम से किस तरह सिलीगुड़ी पहुंचा। इसे लेकर पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों ने सवाल खड़े किये है।