प्रचंड गर्मी से परेशान जानवर, एयर कूलर-ओआरएस से मिल रही राहत

सिलीगुड़ी, 3 मई (नि.सं.)। गर्मी से इंसान ही नहीं बल्कि जंगली जानवर भी बेहाल हैं। इसलिए जंगली जानवरों को गर्मी से राहत देने के लिए ओआरएस दिए जा रहे हैं। उनके लिए एयर कूलर और बर्फ की भी व्यवस्था की गई है। पिछले कुछ हफ्तों से लोग गर्मी से त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। सिलीगुड़ी में तापमान 35 डिग्री से अधिक हो गया है। इस भीषण गर्मी में लोगों के साथ-साथ सिलीगुड़ी के बंगाल सफारी पार्क के जानवर भी बेहाल हैं। इसलिए बंगाल सफारी पार्क के अधिकारियों ने जानवरों को ध्यान में रखते हुए कई विशेष कदम उठाए हैं।


बंगाल सफारी पार्क में जानवरों और पक्षियों को उनके पिंजरों में कई बार नहलाया और पानी के साथ ओआरएस भी दिया जा रहा है। कई जानवरों के पिंजरों के सामने और अंदर एयर कूलर की भी व्यवस्था की गई है। पानी को ठंडा रखने के लिए उसमें बर्फ मिलाया जा रहा है। पार्क के अधिकारी और चिकित्सक जानवरों और पक्षियों के स्वास्थ्य पर 24 घंटे नजर रख रही है।

बढ़ती गर्मियों के बीच जानवरों के फूड लिस्ट में भी कई बदलाव किए गए हैं। जानवरों को तरबूज, सेब, केला और विटामिन सी जैसे विभिन्न फल भी दिये जा रहे हैं। उनके बाड़ों में विशेष छतरियों की भी व्यवस्था की गई है। गर्मी के दौरान पार्क में बिजली गुल होने पर जनरेटर की व्यवस्था की गई है।


बंगाल सफारी पार्क के निदेशक ने कहा कि जंगली जानवरों और आम लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में बड़ा अंतर होता है। इसलिए इन जानवरों का ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है।
बंगाल सफारी अथॉरिटी अब जंगली जानवरों को लेकर पहले से ज्यादा सतर्क है। इस समय पीने के पानी के साथ दो बार जानवरों को ओआरएस दिए जा रहे है। इसके साथ ही जिन फलों में पानी की मात्रा अधिक होती है वे भी पशुओं को दिये जाते हैं। जानवरों पर विशेष नजर भी रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibomjojobetCasibomcasibom girişCASİBOMCasibomholiganbet girişcasibom girişjojobetjojobet girişjojobet güncel girişCasibomcasibomjojobetcasibomcasibom güncel girişcasibomcasibom girişcasibom girişcasibom girişCasibom Girişcasibomcasibom