सिलीगुड़ी, 3 अप्रैल (नि.सं.)। लाॅकडाउन के कारण सभी दुकाने बंद है। लेकिन प्रधानमंत्री ने वीडियो संदेश के जरिये देशवासियों को संबोधित करने के बाद कई दुकानें खुल गयी है।
आज सुबह 9 बजे वीडियो संदेश के जरिये प्रधानमंत्री ने कहा कि इस रविवार यानी 5 अप्रैल को रात के नौ बजे, नौ मिनट तक लोग अपने घर के सभी लाइटों को बंद कर घर के दरवाजे या बालकनी मेें खड़े होकर दीप, मोमबत्ती, दीया टाॅर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने का आग्रह किया है। इसके बाद से ही निवेदिता मार्केट में पाइकरी दुकानों में मोमबत्ती खरीदने के लिये व्यवसायियों की भीड़ देखी गयी। विभिन्न दामों की मोमबत्तीयां थी, लेकिन छनभर में ही सारी मोमबत्ती बिक गयी।
व्यवसायी अजय दास ने कहा कि अपने दुकान के लिये मोमबत्ती खरीद रहे है। लेकिन एक घंटे के भीतर सभी मोमबत्तियां बिक जाने के बाद दुकान बदं हो गयी।