सिलीगुड़ी, 17 सितंबर (नि.सं.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।सिलीगुड़ी के बर्दवान रोड स्थित एक बिल्डिंग में उक्त रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
आज नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के सामने केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया। इस दौरान दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट, सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष, भाजपा सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला अध्यक्ष अरुण मंडल समेत अन्य भाजपा पार्षद और अन्य कार्यकर्ता समर्थक उपस्थित थे।
इस संबंध में दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर देशभर में सेवा और समर्पण कार्यक्रम किए जा रहे है।