सिलीगुड़ी, 09 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी से लापता एक 14 वर्षीय नाबालिग को आखिरकार सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की प्रधान नगर थाना के एक विशेष टीम ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला से बरामद कर लिया है। बरामद नाबालिग को लेकर प्रधान नगर थाना पुलिस की एक टीम सिलीगुड़ी पहुंच गई है। मिली जानकारी के अनुसार प्रधान नगर थाना अंतर्गत पंचनोई इलाके अगमसिंह नगर के रहने वाले एक दंपति का 14 वर्षीय नाबालिग बेटा गत 31 मई से अपने घर अचानक लापता हो गया था।
इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन बेटे का कुछ पता नहीं चल पाया। बाद में लापता नाबालिग के माता-पिता ने गत 8 जून को प्रधान नगर थाना में बेटे के लापता होने की एक शिकायत दर्ज करवायी। इस बीच, नाबालिग की मां को उसके लापता बेटे ने जम्मू-कश्मीर से सूचना दी कि वह बारामूला में है। जिसकी जानकारी लापता नाबालिग की मां ने पुलिस को दी। इसके बाद प्रधान नगर थाना के आईसी शुभाशीष चाकी ने नाबालिग को सही सलामत जम्मू-कश्मीर से बरामद करने के उद्देश्य से एएसआई राजू सरकार, एएसआई नीलम स्वर्णकार और कांस्टेबल नीलाद्री सरकार को लेकर एक विशेष टीम बनाई। जिसके बाद टीम 21 जून को जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हुई।
विशेष टीम श्रीनगर के नौगन पुलिस से संपर्क कर बारामूला पहुंची। स्थानीय पुलिस की मदद से प्रधान नगर की विशेष टीम आखिरकार नाबालिग तक पहुंच गई। नाबालिग को एक बर्फ कारखाने से बरामद किया गया। वहीं, प्रधान नगर की टीम ने वहां क़ानूनी कार्रवाई करते हुए लापता नाबालिग को गत 5 जुलाई को सही सलामत लेकर सिलीगुड़ी लौट आयी।
इसके बाद पुलिस ने नाबालिग को बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी), दार्जिलिंग के समक्ष गत 7 जुलाई को पेश किया, जहां सीडब्ल्यूसी दार्जिलिंग के आदेश के अनुसार बरामद नाबालिग को उसके माता-पिता को सौंप देने का निर्देश दिया। वहीं, बरामद नाबालिग ने बताया कि मां की डाट से वह अपने आप घर से निकल गया था। घर से निकल कर वह अपने पिता के पास असम के रंगिया के लिए एनजेपी स्टेशन से रवाना हुआ। रंगिया में नाबालिग की मुलाकात एक अज्ञात व्यक्ति से हुई। जिसने उसे काम देने की बात कह कर अपने साथ श्रीनगर के गुलशन नगर ले गया, जहां नाबालिग कुछ दिनों के लिए एक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी के घर में रुका था। फिर कुछ दिनों बाद नाबालिग स्थानीय युवाओं के साथ जम्मू कश्मीर के बारामूला में काम करने चला गया।
वहीं, बेटे के घर वापसी से माता-पिता दोनो काफी खुश हुए। परिवार ने पुलिस को सही सलामत वापस करने के लिए पुलिस को धन्यवाद भी दिया। इधर, एसीपी वेस्ट चंदन दास ने कहा कि गत मई महीने में एक नाबालिग युवक लापता हुआ था। उसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी और थाने में शिकायत दर्ज होने के 8 दिनों के भीतर ही नाबालिग युवक को जम्मू कश्मीर से सही सलाम बरामद कर लिया। उन्होंने कहा कि प्रधान नगर थाना के एएसआई राजू सरकार, एएसआई नीलम स्वर्णकार और कांस्टेबल नीलाद्री सरकार ने अपने कर्तव्य का पालन किया और अपने साहस का परिचय दिया है।
इन तीन पुलिसकर्मियों के कारनामे ने मेट्रोपोलिटन की शान बढ़ा दी है। इधर, एसीपी वेस्ट चंदन दास ने कहा कि गत मई महीने में एक नाबालिग युवक लापता हुआ था। उसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी और थाने में शिकायत दर्ज होने के 8 दिनों के भीतर ही नाबालिग को जम्मू कश्मीर से सही सलाम बरामद कर लिया।
उन्होंने कहा कि प्रधान नगर थाना के एएसआई राजू सरकार, एएसआई नीलम स्वर्णकार और कांस्टेबल नीलाद्री सरकार ने अपने कर्तव्य का पालन किया और अपने साहस का परिचय दिया है। इन तीन पुलिसकर्मियों के कारनामे ने मेट्रोपोलिटन की शान बढ़ा दी है।