सिलीगुड़ी, 05 सितंबर (नि.सं.)। प्रधान नगर थाना के सामने गत शुक्रवार रात को सीज गाड़ियों में लगी आग की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में तीन आरोपी रूपेश अग्रवाल, राहुल कुमार और उदय पांडे को बीती रात ही गिरफ्तार कर लिया गया है।
आज तीनों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जायेगा।बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा सीज की गई गाड़ियों में आग लगी नहीं बल्कि लगाई गई थी। यह पुलिस को आगे से ही सक था। क्योंकि जिस जगह पर पुलिस ने गाड़ियों को सीज करके रखी थी। वह जगह रूपेश अग्रवाल की थी। उस जगह को खाली करवाने के लिए रूपेश अग्रवाल ने प्लानिंग के तहत राहुल और उदय को साथ लेकर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी।
ताकि जगह खाली हो सके। इसके बाद वह ऐसा नाटक पेश किया कि उसे कुछ पता ही नहीं है। लेकिन उसके इस प्लानिंग की सीसीटीवी फुटेज ने खुलासा कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों का हर हरकत कैद हो गया था। फ़िलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।