सिलीगुड़ी, 6 अगस्त (नि.सं.)। प्रधान नगर थाना की पुलिस ने सिलीगुड़ी के तीसमार खां को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी प्रत्येक वारदात को अंजाम देने के बाद गिरफ्तार होने पर अपना नाम बदल लेता है। इस बार आरोपी ने अपना नाम बापी सिंह बताया है।
गिरफ्तार आरोपी पर सिलीगुड़ी ही नहीं बल्कि बाहरी राज्यों में भी कई अपराधिक घटनाओं में शामिल होने का मामला दर्ज है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले लंबे समय से सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस को उसकी तलाश थी। पुलिस ने बापी को पकड़ने के लिए इनाम की भी घोषणा की थी, लेकिन फिर भी वह पकड़ से बाहर था। इस बीच पुलिस को पता चला कि बापी अब चोरी की घटनाओं को छोड़कर मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त है।
इधर बीती रात को प्रधान नगर थाना की सफेद पोशाक की पुलिस को खबर मिली की तेनजिंग नोर्गे बस स्टैंड संलग्न बिहार बस स्टैंड के पास बापी को एक बैग के साथ देखा गया है। इसके बाद अभियान चलाकर बापी को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, इस दौरान भी वह भागने का प्रयास किया लेकिन भाग नहीं सका। तलाशी के दौरान पुलिस ने बापी के पास से 28 किलो 8 ग्राम गांजा बरामद किया।
आरोपी को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की गई है। वही, सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन के डीसीपी कुंवर भूषण सिंह ने कहा कि इनामी बदमाश बापी को गुप्त सूत्रों से खबर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बार उसे मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को आज अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा।