सिलीगुड़ी, 04 सितंबर (नि.सं.)। प्रधान नगर थाने में शुक्रवार रात 9 बजे करीब अचानक उस वक्त भगदड़ मच गई जब थाना परिसर में खड़े सीज वाहनों में भीषण आग लग गई। देखते-देखते आग भीषण रूप धारण कर लिया। इसके बाद आनन-फानन में इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई।खबर मिलते ही दमकल विभाग की दो इंजन मौके पर पहुंची और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रात 9 बजे के करीब प्रधान नगर थाना के नए भवन के सामने रेगुलेटेड मार्केट के एक नंबर गेट के पास रखे हुए पुलिस द्वारा सीज किए गए वाहन व फलों की टोकरी में अचानक लग गई। चंद मिनटों में ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की खबर मिलते ही प्रधान नगर थाना की पुलिस पूरे इलाके को खाली करवा दिया। साथ ही बिजली कनेक्शन भी काट दिया।
घटना पर नियंत्रण रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई। इसके बाद 25 मिनट के बाद दमकल की दो इंजन मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरीके से काबू पाया। वहीं, प्रधान नगर थाने की पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। बताया जा रहा है कि इस आगजनी की घटना का फॉरेंसिक जांच भी की जाएगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर दमकल कर्मी जल्दी नहीं पहुंचते तो यह आग एक बड़ी दुर्घटना घट आ सकती थी। क्योंकि घटनास्थल से महज 300 मीटर की दूरी पर एक पेट्रोल पंप था। इधर, आगजनी की घटना को लेकर प्रधान नगर, रेगुलेटेड मार्केट, चंपासारी इलाके में कुछ समय के लिए आतंक का माहौल छा गया था।