राजगंज,29 मार्च (नि.सं.)। लॉकडाउन के बावजूद भी कई लोगों को राजगंज बाजार में भीड़ लगा रहे हैं। रविवार को भी यही नजारा देखा गया है। जिस वजह से बाजार को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है।
मालूम हो कि राजगंज हाट गुरुवार और रविवार को बैठता है, लेकिन इसके बावजूद हर सुबह बाजार लगता है। लेकिन लाॅकडाउन को अनदेखा करते हुए बाजार में काफी भीड़ हो रही है। रविवार को भी सामाजिक दूरी और स्वच्छता की अवहेलना करते हुए बाजार में भीड़ देखी गयी। इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अपनी कमर कस ली।
आज बीडीओ एनसी शेर्पा, राजगंज थाने के सीआई द्वीपोंजल भौमिक, ओसी केसांग लामा ने हाट कमिटी के साथ एक बैठक की। इस बैठक में बाजार को स्थानीय श्रीसंघ क्लब मैदान में ले जाने का निर्णय लिया गया। सीआई ने कहा कि बाजार को श्रीसंघ क्लब में ले जाने का फैसला लिया गया हैै। वहीं, दुकानदारों और ग्राहकों को सामाजिक दूरी बना कर खरीदने और बेचने का निर्देश दिया गया है।