सिलीगुड़ी, 30 मई (नि.सं.)। एक तो कोरोना महामारी और दूसरी तरफ बारिश का मौसम। इसके वाबजूद भी सिलीगुड़ी नगर निगम के सफाई कर्मचारी लगातार काम कर रहे है। इसी को देखते हुए दस नंबर वार्ड के पहल पर सामाजिक संस्था की सहयोगिता से दस नंबर वार्ड के सफाई कर्मचारियों के बीच रेनकोट का वितरण किया गया। प्रशासक गौतम देव ने अपने हाथों से सभी सफाई कर्मचारियों को रेनकोट सौंपे।
गौतम देव ने कहा, सफाई कर्मचारी समाज का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। उनकी सुख सुविधा को हमें ध्यान रखना होगा। जिस वजह से बरसात के मौसम को देखते हुए दस नंबर वार्ड के पहल पर सफाई कर्मचारियों को रेनकोट दिए गए है। इस दौरान वार्ड को – कोऑर्डिनेटर कमल अग्रवाल, मनोज वर्मा के साथ-साथ और भी कई लोग उपस्थित थे।