सिलीगुड़ी,12 सितंबर (नि.सं.)। टीकाकरण को लेकर आए दिन सिलीगुड़ी के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में हंगामा देखा जा रहा है। एक बार फिर आज एक नंबर वार्ड स्थित देशबंधु प्राथमिक हिंदी विद्यालय में लगे टीकाकरण केंद्र में लोगों का हंगामा देखा गया। इसकी वजह सुबह टोकन नहीं मिलना था। आरोप है कि रात को ही टोकन का वितरण कर दिया गया है। जिस वजह से सुबह लोगों को टोकन नहीं मिला।
वहीं, हंगामे की खबर मिलते ही सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन गौतम देव एवं प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य रंजन सरकार मौके पर पहुंचे। हंगामे को शांत करवाया। इधर हंगामे को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती कर दी गई है।
वहीं, इस दौरान गौतम देव ने कहा कि टीकाकरण को लेकर कोई समस्या न हो इसके लिए वे खुद टीकाकरण केंद्र का दौरा कर रहे है। यहां पर भी कुछ समस्या उत्पन्न हुई थी जिसे हल कर दिया गया है। केंद्र के अधिकारियों को सुबह में टीकाकरण का टोकन देने का निर्देश दिया गया है।
वहीं, उन्होंने कहा कि आगामी 31 तारीख तक सिलीगुड़ी में सभी लोगों को टीकाकरण का पहला डोज पूरा कर दिया जाएगा। जरूरत पड़ने पर और भी टीकाकरण केंद्र लगाए जाएंगे। इधर, प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य रंजन सरकार ने कहा कि सभी शहरवासियों को टीकाकरण होगा।