सिलीगुड़ी,17 अगस्त (नि.सं.)। भक्तिनगर थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम रंजीत महतो (35) है। वह चंपासारी अंचल का निवासी बताया गया है।
भक्ति नगर थाना पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी (डब्ल्यूबी 74 एएफ 9298 ) नंबर की एक स्कूटी के माध्यम से प्रतिबंधित कफ सिरप को लेकर सिलीगुड़ी की ओर जा रहा था। जिसकी खबर उसकी टीम को मिलते ही सालुगाड़ा संलग्न एक शॉपिंग मॉल के पास आरोपी को रोका गया।
तलाशी के दौरान करीब 100 पीस प्रतिबंधित कफ सिरप आरोपी के स्कूटी से बरामद किया गया। जिसके बाद उसे एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज गिरफ्तार कर लिया गया। आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।