सिलीगुड़ी, 30 सितंबर (नि.सं.)। भक्तिनगर थाना की पुलिस ने एक अभियान चलाकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीला टैबलेट के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के नाम संजीत सन्यासी (26) है।
भक्तिनगर थाना से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूत्रों से प्राप्त खबर के आधार पर आईसी भक्तिनगर अमरेश सिंह के नेतृत्व में बुधवार शाम को 41 नंबर वार्ड के बोतल कंपनी आमतला मोड़ के पास अभियान चलाया गया।
इस दौरान एक युवक के पास से 580 पीस प्रतिबंधित टैबलेट जब्त किया गया। आरोपी युवक टैबलेट किसी को डिलीवरी करने के लिए पहुंचा था। आज आरोपी को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया है।