राजगंज,19 नवंबर (नि.सं.)। प्रवासी पक्षियों को यहां का आशियाना और मौसम इतना भा गया है कि वे हर साल राजगंज के फूलबाड़ी बैराज में पहुंचकर बैराज की शोभा बढ़ाते हैं। सर्दियों की शुरुआत के साथ ही राज्य में आने वाले मेहमान प्रवासी पक्षियों का आगमन शुरू हो गया है।
फिलहाल राजगंज के फूलबाड़ी बैराज में अतिथि प्रवासी पक्षियों की चहचहाट गूंजने लगी है। हर साल सर्दियों की दस्तक के साथ उत्तर बंगाल के कुछ जलाशयों की तरह राजगंज ब्लॉक के फूलबाड़ी बैराज में हजारों किलोमीटर की उड़ान भरकर प्रवासी पक्षी यहां पहुंचती है। इस साल भी विदेश से विभिन्न विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों के पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया है।
बताया गया है कि सर्दियों की मौसम में मुख्य रूप से मंगोलिया, तिब्बत, दक्षिण अफ्रीका, साइबेरिया समेत अन्य देशों से प्रवासी पक्षी आते हैं। रूडी शेल्डक, रिवर लैपविंग सहित प्रवासी पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों के अलावा भारतीय प्रजातियों के पक्षी भी आते हैं। सर्दियों के अंत में वे अपने देश लौट जाते हैं।
स्थानीय लोगों ने कहा कि सर्दी शुरू होते ही विदेशों से प्रवासी पक्षियों का आना शुरू हो गया है। पक्षियों को देखने के लिए पक्षी प्रेमी पर्यटक यहां आते हैं। स्थानीय लोग पक्षियों और उनकी सुरक्षा पर नजर रखते हैं।