सिलीगुड़ी, 9 मई (नि.सं.)। लॉकडाउन की वजह से सिलीगुड़ी में फंसे प्रवासी श्रमिकों के लिए लगातार 40 दिनों से हिमाली शहीद नगर कम्युनिटी डेवलपमेंट सोसाइटी की ओर से खाना खिलाया जा रहा है।
सोसाइटी को ओर से मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी डीजल कॉलोनी के वाणी मंदिर स्कूल में लगभग 250 प्रवासी श्रमिक बिहार, झारखंड, सिक्किम व अरुणाचल प्रदेश आदि राज्यों रह रहे है। लॉकडाउन की स्थिति में किसी भी प्रवासी श्रमिकों को खाद्य संकट न हो इसके लिए हिमाली शहीद नगर कम्युनिटी डेवलपमेंट सोसाइटी लगातार प्रयास कर रही है। लगभग 40 दिनों से सभी प्रवासी श्रमिकों को सोसाइटी के तरफ से भोजन बनाकर खिलाया जा रहा है।