अलीपुरद्वार,18 जनवरी (नि.सं.)। अलीपुरद्वार जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां प्रेमिका के प्यार में पागल हुए एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को रास्ता से हटाने के लिये खौफनाक साजिश रच डाली। आरोपी व्यक्ति ने योजना के तहत अपनी 8 माह की गर्भवती पत्नी की हत्या कर दी।
ज्ञात हो कि गत 13 जनवरी की रात को अलीपुरद्वार जिले के हासीमारा एशियन हाईवे पर मजीदा बेगम का खून से लथपथ शव बरामद किया गया था। इस दौरान मजीदा बेगम के पति एकरामुल हक ने दावा किया कि बदमाशों ने उन लोगों को पर हमला किया था। हालांकि, पुलिस को शुरू से ही एकरामल पर शक था। सोमवार को नर्सिंग होम से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस ने एकरामुल से पूछताछ की। इसके बाद पूरी घटना की सच्चाई सामने आई।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि 13 जनवरी को जब वह अपनी पत्नी के साथ जयगांव से घर लौट रहा था तो उसकी प्रेमिका रहेला बीच सड़क पर वाहन मेें बैठी। कुछ दूर जाकर रहेला ने मजीदा का गला काट दिया। घटना को छिनताई का मामला दिखाने के लिए राहेला ने एकरामुल की पीठ में भी हमला किया। फिलहाल रहेला सुल्ताना को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में जिला अधीक्षक वाई रघुबांग्शी ने कहा कि यह घटना छिनताई या डकैती की नहीं है। यह हत्या योजना के तहत किया गया है। आरोपियों ने घटना को छिनताई या डकैती का मामला दिखाने की कोशिश की है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुंतल बंद्योपाध्याय ने कहा कि हमें शुरू से ही एकरामुल पर संदेह था। इसी संदेह के आधार पर हमने नर्सिंग होम से छूट्टी मिलते ही एकरामुल से पूछताछ की। फिर जाकर पूरी सच्चाई सामने आयी। आज आरोपियों को अलीपुरद्वार अदालत में पेश किया गया।