पश्चिम बंगाल सरकार ने प्री प्राइमरी क्लास और पहली से पांचवीं तक की सभी क्लासों के 2020-2021 सत्र के दौरान पहले घंटे के बाद और दोपहर के भोजन से पहले के समय में पारंपरिक खेलों को शामिल किया है।
यह जानकारी देते हुए खोरीबाड़ी प्रखंड अंतर्गत बिन्नाबाड़ी पंचायत के उल्लाहजोत प्राइमरी स्कूल में एक कार्यक्रम में आए सिलीगुड़ी शिक्षा जिला डीआई सेकेंडरी राजीव प्रामाणिक ने बातचीत के दौरान कहा कि सिलीगुड़ी शिक्षा जिला में भी प्री प्राइमरी क्लास और पहली से पांचवी तक की सभी क्लासों में प्रतिदिन खेल कूद का आयोजन किया जाना है। मद्देनजर उसकी शेड्यूल बना ली गई है।