सिलीगुड़ी, 16 जुलाई (नि.सं.)। बागडोगरा एयरपोर्ट पर एक प्राइवेट एयरलाइंस कंपनी ने 35 कर्मचारियों को काम से निकाल दिया है। काम से निकाले जाने के बाद सभी कर्मचारियों ने बागडोगरा एयरपोर्ट परिसर के अंदर ही जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
कर्मचारियों का कहना है कि आज सुबह जब वे काम पर आये तो उसे बताया गया कि उसका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है। जिस वजह से काम करने के लिए उन्हें पास नहीं दिए जायेंगे। कर्मचारियों ने निकाले जाने की पुष्टि के लिए जब कंपनी के इंचार्ज से बात की तो उन्होंने कहा कि कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने पर आप लोगों को निकाला गया है।
इसी के बाद कर्मचारियों ने बागडोगरा एयरपोर्ट परिसर के अंदर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। निकाले गए कर्मचारी का कहना है कि वे लोग 12 से 15 सालों से बागडोगरा एयरपोर्ट पर काम कर रहे है। अब अचानक इस तरह निकाल देना उसे परेशान कर दिया है। प्रतिबंध के कारण ऐसे ही परेशानिया हो रही है और काम से निकालने के बाद परेशानी और भी बढ़ चुकी है।