सिलीगुड़ी, 24 अगस्त (नि.सं.)। राज्य परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने आज रोड सेफ्टी को लेकर मल्लागुड़ी स्थित मैनक टूरिस्ट लॉज में आरटीओ, स्कूल, प्रबंधन कॉलेज प्रबंधन के अधिकारियों के साथ बैठक किये। बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की परियोजना ‘सेफ ड्राइव सेव लाइफ’ पर विस्तृत चर्चा की। बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने प्रबंधन और अधिकारियों को सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और सावधानी पूर्वक गाड़ी चलाने पर जागरूक करने का निर्देश दिए। इसके साथ-साथ स्कूल व कॉलेज के बच्चों को ट्रैफिक नियम मानकर आवाजाही करने का निर्देश दिया। ताकि ‘सेफ ड्राइव सेव लाइफ’ के तहत आवाजाही सुरक्षित रहे और मृत्यु दरों में कमी आए।