फुलबाड़ी,19 जून (नि.सं.)। साइकिल-जूते छोड़कर तीस्ता कैनाल में कूदने वाले व्यक्ति का चार दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। आपदा प्रबंधन दल व्यक्ति की तलाश में जुट गए है।
मालूम हो कि कैनाल में डूबने वाले शख्स का नाम राजेश दे उर्फ बापी (52) है। वह सिलीगुड़ी संलग्न फुलबाड़ी- 1 नंबर ग्राम पंचायत के हरिपुर के रहने वाले है। राजेश ने पिछले शनिवार को रात करीब ग्यारह बजे पुटिमारी इलाके के गाजलडोबा-फुलबाड़ी तीस्ता कैनाल ब्रिज से छलांग लगा दिया था।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, राजेश दे की पत्नी और एक बच्चा है। वह इलेक्ट्रीशियन का काम करता है। परिजनों का आरोप है कि उसके एक महिला से अवैध संबंध है। जिसे लेकर शनिवार को उसकी पत्नी से विवाद हो गया था। जिसके बाद राजेश रात करीब 10:30 बजे साइकिल लेकर घर से निकल गए। इसके बाद ब्रिज पर साइकिल और जूते रखकर तीस्ता कैनाल में कूद गए। कुछ स्थानीय लोगों की नजर उस पर पड़ी, लेकिन रात के अंधेरे में किसी ने उसे नहीं पहचान पाए। तीस्ता कैनाल में बहुत पानी और बहाव था, जिस वजह से कूदते के साथ वह बह गए। सूचना पर एनजेपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचे और साइकिल और जूता बरामद किया।
सिलीगुड़ी टाइम्स में खबर प्रसारित होने के बाद मामले की जानकारी होने पर परिजनों ने थाने से संपर्क किया। पुलिस द्वारा बरामद साइकिल और जूते देखकर परिजनों ने उसकी पहचान राजेश दे के रूप में की। घटना के चार दिन बाद आज से आपदा प्रबंधन दल ने राजेश की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक राजेश का कोई पता नहीं चल पाया है।