सिलीगुड़ी, 14 सितंबर (नि.सं.)। एक प्रोफेसर ने परीक्षा में पास करवाने के लिये छात्रा से 10 हजार रुपये की मांग की है। रूपये मांगने की उक्त ऑडियो क्लिप पिछले गुरुवार को सिलीगुड़ी टाइम्स पर प्रसारित होने के बाद पूरे शहर में हलचल मच गई है।
सिलीगुड़ी कॉलेज के प्रिंसिपल सुजीत घोष ने कहा इस ऑडियो को सुनकर ऐसा लग रहा है कि यह आवाज़ उनके ही काॅलेज के राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर अमिताभ कांजीलाल का हैं। वहीं, उक्त छात्रा ने सिलीगुड़ी कॉलेज में प्रोफेसर अमिताभ कांजीलाल के नाम पर शिकायत भी दर्ज करवायी है। इसके अलावा उत्तरबंग विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार दिलीप सरकार ने भी माटीगाड़ा थाने में अमिताभ कांजीलाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
दूसरी ओर, दार्जिलिंग जिले के तृणमूल अध्यक्ष रंजन सरकार ने शनिवार को उत्तरबंग विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को एक ज्ञापन भी सौंपा है। इस बीच तृणमूल छात्र परिषद ने इस घटना के प्रतिवाद में सिलीगुड़ी कॉलेज और उत्तरबंग विश्वविद्यालय में आंदोलन का आह्वान करते हुए आज काला दिवस के रूप में घोषित किया है।
आज तृणमूल छात्र परिषद की ओर से उत्तरबंग विश्वविद्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया। प्रोफेसर अमिताभ कांजीलाल के खिलाफ नारेबाजी के साथ उनका पुतला फूंका। इसके अलावा अमिताभ कांजीलाल को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई।