सिलीगुड़ी, 22 मई (नि.सं.)। राज्यपाल के निर्देश पर प्रोफेसर संचारी राय मुखर्जी ने उत्तरबंग विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति का पदभार ग्रहण किया। आज उन्होंने विश्वविद्यालय में सभी जिम्मेदारियों को ग्रहण किया।
आज विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डीन और विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने नए कुलपति का स्वागत किया। संचारी राय मुखर्जी ने उत्तरबंग विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के प्रोफेसर के कार्यभार संभालने के अलावा दक्षिण दिनाजपुर और रायगंज विश्वविद्यालयों के कुलपति के रूप में कार्य किया है। राज्यपाल के अगले आदेश तक संचारी राय मुखर्जी उत्तरबंग विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति के रूप में काम करेंगी। उन्होंने राजा राममोहन राय की जयंती के अवसर पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर कुलपति संचारी राय मुखर्जी ने कहा कि मुझे यह पदभार संभालकर अच्छा लग रहा है। उन्होंने महिला शक्ति को स्वीकार करते हुए कहा कि महिलाएं विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार सहित कई पदों पर कार्यरत हैं। पूर्व कुलपति ओमप्रकाश मिश्र के कार्यकाल में उठाये गये सभी मामले यथावत रहेंगे। साथ ही नैक समेत कई विषयों पर काम जारी रहेगा।