सिलीगुड़ी, 30 अगस्त (नि.सं.)। प्रोग्रेसिव यूनाइटेड इंजीनियर्स एसोसिएशन का सातवां स्थापना दिवस मनाया गया। कंचनजंघा स्टेडियम परिसर में केक काट कर यह दिवस मनाया गया।इसके अलावा एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया।
बताया गया है कि इस रक्तदान शिविर का आयोजन सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के सहयोग से किया गया है। प्रोग्रेसिव यूनाइटेड इंजीनियर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने शिविर में रक्तदान किया। संग्रहित रक्त को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल भेजा जाएगा।