सिलीगुड़ी, 19 जनवरी (नि.सं.)। भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (जयपुर) एवं सिलीगुड़ी नगर निगम की पहल पर विशेष आवश्यकता वाले लगभग 300 लोगों को इनडोर स्टेडियम में व्हीलचेयर, जरूरी सामग्री और प्रमाण पत्र दिए गए।
इस अवसर पर सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार, मिल्ली सिन्हा व अन्य उपस्थित थे। इस दिन विशेष आवश्यकता वाले लोगों को व्हीलचेयर और कृत्रिम अंग भी प्रदान किए गए। बताया गया है कि यह कार्यक्रम सिलीगुड़ी के विभिन्न वार्डों में चलेगा।
इस दिन मेयर गौतम देव ने कहा कि विशेष आवश्यकता वाले लोगों को आवश्यक उपकरण दिए गए है। वहीं, प्रमाणपत्र भी सौंपे गए। यह कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा। उन्होंने आगे कहा कि यह कार्यक्रम पूरे सिलीगुड़ी में जारी रहेगा।