राजगंज,12 अप्रैल (नि.सं.)। लोकसभा चुनाव के कारण आमबाड़ी का ऐतिहासिक गंगा स्नान मेला बंद कर दिया गया है। इस बार सिर्फ गंगा स्नान होगा। हर वर्ष अष्टमी स्नान के अवसर पर आमबाड़ी में सात दिवसीय मेला लगता है, लेकिन इस साल लोकसभा चुनाव के लिए केवल अष्टमी स्नान का आयोजन किया जाएगा।अनुमति नहीं मिलने के कारण मेला बंद कर दिया गया है। 16 अप्रैल को राजगंज ब्लॉक आमाबड़ी स्थित करतोआ नदी तट पर पूर्ण गंगा स्नान का आयोजन किया जायेगा।
इस संबंध में आयोजकों ने कहा कि गंगा संघ क्लब के संचालन में बसंती पूजा के अवसर पर यह पूजा एवं मेला आयोजित होते आ रहा है। अष्टमी स्नान एवं मेला इस वर्ष 56वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। हर साल अष्टमी स्नान और मेले में लगभग लाखों लोग जुटते हैं। 7 दिवसीय मेले का भी आयोजन किया जाता है। लोकसभा चुनाव के कारण प्रशासन ने अनुमति नहीं दी, मेले में आने वाले दर्शनार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए इस वर्ष मेला रद्द कर दिया गया है।लेकिन मेला न होने पर भी अष्टमी स्नान नियमानुसार मनाया जाएगा।