सिलीगुड़ी, 8 जुलाई (नि.सं.)। आखिरकार जर्जर सड़क का समाधान हो ही गया। सिलीगुड़ी के बर्दवान रोड पर सड़क मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। सड़क का काम शुरू होने के बाद से आम लोगों को राहत मिली है। सिलीगुड़ी में बर्दवान रोड शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है। इस सड़क पर फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है। जिससे वन वे यातायात व्यवस्था की गई है।
वहीं, बारिश की वजह से झंकार मोड़ से कई सौ मीटर सड़क जर्जर हो गई है। इतना ही नहीं सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं।इसके चलते आए दिन छोटे-बड़े सड़क दुर्घटनाएं घटी रही थी। इसके बाद इस जर्जर सड़क की खबर सिलीगुड़ी टाइम्स में प्रकाशित की गई थी। बताया गया है कि सिलीगुड़ी नगर निगम के 7 नंबर वार्ड के पार्षद पिंटू घोष और डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने पीडब्ल्यूडी प्रबंधन से बातचीत की। जिसके बाद गत 5 जुलाई से सड़क मरम्मत का काम शुरू हुआ है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा था। सड़क की मरम्मत के बाद समस्या का समाधान हो गया है। इस संबंध में 7 नंबर वार्ड के पार्षद पिंटू घोष ने बताया कि सड़क काफी समय से जर्जर स्थिति में थी। सड़क की मरम्मत के लिए पीडब्ल्यूडी से बात की गई है। काम शुरू हो गया है, कुछ काम अभी बाकी है।