बागडोगरा,11नवंबर (नि.सं.)। पूजा बोनस को लेकर बागान प्रबंधन टाल-मटोल कर रहे हैं। इस लिए आज बागडोगरा के तिरहाना चाय बागान के श्रमिकों ने बागडोगरा-पानीघाटा रोड को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।बागडोगरा के तिरहाना बागान प्रबंधन ने दिवाली से पहले बोनस देने की बात करने के बावजूद बोनस का भुगतान नहीं किया। बोनस की मांग में चाय श्रमिकों ने शुक्रवार को बागान बंद कर विरोध प्रदर्शन किया था।
इसके बाद भी चाय श्रमिकों के विरोध पर ध्यान नहीं दिया गया। जिसके बाद आईएनटीटीयूसी समर्थित तिरहाना चाय बागान श्रमिकों ने आज बागडोगरा-पानीघाटा जाने वाली रोड को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।सड़क जाम होने से जाम की समस्या देखी गई। चाय श्रमिकों ने कहा कि बोनस नहीं मिला तो पथावरोध् व आंदोलन जारी रहेगा।
इस संबंध में आईएनटीटीयूसी के जिला सचिव रंजन चिकबराइक ने कहा कि मजबूरन उन्हें सड़क पर उतरना पड़ा है। मालिक बोनस दिए बिना ही भाग गया है। सड़क जाम को लेकर तनाव का माहौल देखा गया। बाद में बागडोगरा पुलिस मौके पर पहुंची और चाय श्रमिकों को आश्वासन दिया। जिसके बाद श्रमिकों ने सड़क जाम हटाया।