सिलीगुड़ी, 22 अगस्त (नि.सं.)। आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूजा कमिटियों को लेकर एक बैठक की। बैठक में सिलीगुड़ी की विभिन्न पूजा कमिटियों ने भी वर्चुअल रूप से शामिल हुए। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे। पहले ही बांग्ला के सर्वश्रेष्ठ पर्व दुर्गोत्सव को यूनेस्को की विश्व धरोहर के रूप में मान्यता दी जा चुकी है।
आज की बैठक में विश्व धरोहर के रूप में मान्यता प्राप्त करने के बाद दुर्गा पूजा को और अधिक सुन्दर और सही ढंग से संपन्न करने पर चर्चा हुई। इस दौरान सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव, नगर निगम के अधिकारी व पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे। वर्चुअल चर्चा के माध्यम से सभी ने अपनी राय व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने सभी जातियों और धर्मों के लोगों से पूजा में शामिल होने की अपील की। वर्चुअल बैठक के बाद मेयर गौतम देव ने कहा कि इस बार रंगारंग शोभायात्रा के साथ 1 सितंबर से दुर्गा पूजा की शुरुआत होगी।
सभी जिलों में शोभायात्राओं के माध्यम से यूनेस्को का सम्मान किया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि सरकार द्वारा पूजा आयोजकों को 50 हजार के बजाय 60 हजार रूपये अनुदान दिया जाएगा।
इसके अलावा 7 अक्टूबर को सिलीगुड़ी में कार्निवल का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद सिलीगुड़ी के पूजा आयोजकों में खुशी का माहौल है। उन्होंने मुख्यमंत्री को इस पहल के लिए धन्यवाद दिया।