सिलीगुड़ी,19 अक्टूबर (नि.सं.)। शहर का नया बस स्टैंड पूजा के बाद खुल जायेगा। सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने इसकी जानकारी दी है। बताया गया है कि शहर में जाम की समस्या को नियंत्रित करने के लिए कुछ महीने पहले तीनबत्ती मोड़ संलग्न एनबीएसटीसी के परित्यक्त स्थान पर नया बस स्टैंड शुरू किया गया था। शहर की निजी बसों को यहीं से चलाने का निर्णय लिया गया था।
हालांकि, यह बस स्टैंड पूजा से पहले खोला जाना था, लेकिन जमीनी समस्या के कारण कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं। प्रवेश द्वार के आसपास की जमीन को लेकर राज्य सरकार और रेलवे विभाग ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कानूनी पेचीदगियों के कारण बस स्टैंड का काम फिलहाल रुका हुआ है।मेयर ने कहा कि अगर राज्य सरकार की जमीन होगी तो पूजा के बाद बस स्टैंड खोल दिया जायेगा। अगर रेलवे की जमीन है तो रेलवे से प्रवेश का रास्ता छोड़ने का अनुरोध किया जायेगा।