सिलीगुड़ी, 30 अक्टूबर (नि.सं.)। दुर्गा पूजा खत्म होते ही कोविड-टेस्ट कराने के लिये सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है।यदि सर्दी, खांसी या कोरोना के कुछ लक्षण हैं तो आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं।
सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के फीवर क्लीनिक में मरीजों की संख्या बढ़ गई है।कई लोग सर्दी और खांसी के लक्षणों के साथ अस्पताल में आ रहे हैं।साथ ही कई अन्य बीमारियां भी हैं। को-मोरबिडिटी वाले मरीजों को पहले आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भेजा जा रहा है।
सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के अधीक्षक डाॅक्टर अमिताभ मंडल ने कहा कि हर दिन लगभग 100 नमूने एकत्रित किए जा रहे हैं।किसी दिन तो उससे ज्यादा भी नमूने संग्रह किये जा रहे है। लेकिन अभी मौसम बदलने के कारण कई लोगों को बुखार, सर्दी और खांसी हो रही है।
इस लिये फीवर क्लीनिक में मरीजों की भीड़ भी बढ़ रही है। रोजाना लगभग 80 मरीज फीवर क्लीनिक में आ रहे हैं।ओएसडी (कोविड19 उत्तरबंग) डाॅक्टर सुशांत राय ने हाल ही में कहा है कि अगले कुछ दिनों में जिलों में नमूना जांच की संख्या बढ़ाई जाएगी।