सिलीगुड़ी, 24 सितंबर (नि.सं.)। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा को लेकर वर्चुअल मीटिंग की है। वीडियो कॉन्फ्रेंस में विभिन्न जिले के पुलिस के साथ-साथ सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।
आज इस वर्चुअल मीटिंग में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इस वर्ष पूजा कमिटियों को 50 हाजर रुपये का अनुदान दिया जाएगा। इस साल प्रत्येक पूजा कमिटी को बिजली पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। सीईएससी और राज्य विद्युत आवटन संस्था दोनों ही छूट देंगे। इसके अलावा दमकल विभाग और नगर सभा पूजा कमिटियों से कोई शुल्क नहीं लेंगे। वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए पूजा मंडपों को बड़े तरीके से बनाने का निर्देश दिया है।
साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा इस साल तृतीया से ही विभिन्न पूजा का उद्घाटन शुरू होगा।तृतीया से ही दर्शनाथी भगवान का दर्शन कर पायेंगे। हालांकि, पूजा मंडपों में भीड़ न हो इस और ध्यान देनी होगी। साथ लोगों को सामाजिक दूरी, मास्क और अन्य सुरक्षा नियमों का पालन भी करना होगा।