सिलीगुड़ी,12 सितंबर (नि.सं.)। दुर्गा पूजा में अब कुछ दिन ही शेष बचे है। इसलिए आज सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की तरफ से दीनबंधु मच में पूजा कमिटियों को लेकर एक बैठक की गई। इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने साथ ही पुलिस ने पूजा कमिटियों को कहा कि पूजा के दौरान मंडप एवं विसर्जन में डीजे पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। इसके अलावा वर्तमान समय में डेंगू चिंता का विषय है। जिसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी देबब्रतो दत्तो ने बैठक में कहा कि पूजा कमिटियों को डेंगू को लेकर जागरूक और सतर्क रहने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि पूजा कमिटियों को पंडालों में डेंगू के रोकथाम एवं लोगों को जागरूक करने के लिए बैनर डिस्प्ले करने के साथ ही माइकिंग करनी होगी। इसके अलावा पंडाल में पानी न जमे इसकी भी व्यवस्था करनी होगी। वहीं, पूजा खत्म होने के बाद जल्द से जल्द पंडाल खुलवाना होगा।