सिलीगुड़ी, 20 अक्टूबर (नि.सं.)।कोरोना को देखते हुए सिलीगुड़ी के रवींद्र संघ क्लब ने इस बार वर्चुअल अंजलि देने की व्यवस्था की है। हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार इस बार दर्शनार्थी पूजा पंडाल में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।
लेकिन अष्टमी की अंजलि कैसे होगी? इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार रवींद्र संघ ने सोशल मीडिया के जरिये अंजलि देने व्यवस्था की है। रवींद्र संघ अपने फेसबुक पेज से लाइव कार्यक्रम के माध्यम से अंजलि होगी। अष्टमी की अंजलि को लेकर बंगालियों में काफी उत्सह होता है।
इस लिये क्लब की ओर से यह पहल की गयी है। कोविड-19 की स्थिति में विभिन्न कार्यक्रम ऑनलाइन के माध्यम से चल रहे हैं। इस बार अष्टमी की अंजलि भी ऑनलाइन के जरिये किया जायेगा।लेकिन दशमी की दिन सिंदूर खेला नहीं होगा।
भीड़ से बचने के लिए इस बार भोग की प्रसाद लोगों में नहीं बांटी जाएगी।वहीं, दर्शनार्थी मंदिर में प्रवेश न कर पाये इस लिये पंडाल के सामने बैरिकेड लगा दिया गया है।इस बार का पूजा बहुत अलग है, इसलिए पूजा की आयोजनों में भी बदलाव किया गया है।
