सिलीगुड़ी, 15 अक्टूबर (नि.सं.) दुर्गा पूजा में अब कुछ ही दिन रहे गये है। कोरोना के कारण पूजा आयोजनों को कम किया गया है। पूजा कमिटियों को खुले पंडाल बनाने सहित कई अन्य कई निर्देश दिए गए हैं।
वहीं, कोरोना परिस्थिति में भीड़ को काम करने के लिये इस बार सिलीगुड़ी के दादाभाई स्पोर्टिंग क्लब के मैदान को बंद दिया गया है। यहां हर पूजा के दौरान बच्चों से लेकर बूढ़ों तक की भीड़ जम जाती है। लेकिन इस साल की तस्वीर अलग ही है। क्लब के कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना के कारण इस वर्ष पूरा मैदान खुला नहीं रहेंगा। मैदान में बैरिकेड लगा दिये जायेंगे और इसके साथ पेयजल की स्टाल होंगे।
इस वर्ष अन्य स्टालों को बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी। क्लब की ओर से बताया गया है कि इस मामले में पुलिस और प्रशासन द्वारा लिये गये सभी निर्णय को मना जायेगा। इसलिए इसमें कोई शक नहीं कि इस वर्ष दुर्गा पूजा के दौरान दादाभाई के मैदान में लोगों का जमावड़ा नहीं लगेग।
दूसरी ओर, शहर की बड़ी पूजा कमिटियों के साथ चर्चा के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा बताया गया है कि मैदान में मेला नहीं लगाया जायेगा। साथ ही भीड़ न हो इस पर भी नजर रखी जायेगी।