शहरवासी निश्चित से घूमे पूजा,”एंटी थेफ्ट टीम” आपके घरों की करेगी रखवाली 

सिलीगुड़ी, 2 अक्टूबर (नि.सं.)। शहर वासियों की चिंता सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने दूर कर दी है। अब शहरवासी बिना टेशन के पूजा पंडाल घूम सकते है। दुर्गा पूजा में आपके घरों की रखवाली सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की “एंटी थेफ्ट टीम” करेंगी। 


दरअसल, पूजा घूमने के लिए शहर के लोग जब घर से बाहर निकलते है तो गली-मोहल्ले में चोरी और छिनतई की घटना बढ़ जाती है। जिसे रोकने के लिए एंटी थेफ्ट टीम बाइक लेकर शहर में घूमेगी। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन के डीसीपी विश्वचांद ठाकुर ने इसकी जानकारी दी। डीसीपी विश्व चांद ठाकुर ने कहा कि पूजा में लोग जब घर से घूमने के लिए बाहर निकलते है तो उस वक्त चोरी की घटना बढ़ जाती है।

जिससे लोगों को पूजा के दौरान घर खाली छोड़ कर बाहर निकलने में डर बनी रहती है। इसी को देखते हुए एंटी थेफ्ट टीम का तैयार किया गया है। चोरी-छिनतई की घटना रोकने के लिए 14 एंटी थेफ्ट टीम तैयार की गई है। यह टीम बाइक लेकर सुबह-शाम शहर के हर गली-मोहल्ले में घूमेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibomjojobetCasibomholiganbet girişcasibom girişCasibomcasibomcasibom girişCASİBOMholiganbet girişizmir escort bayanCasibom Girişcasibomcasibom güncel girişcasibom güncelCasibomCasibom Girişholiganbetholiganbet girişcasibom girişjojobetjojobet girişjojobet güncel giriş