सिलीगुड़ी, 06 नवंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 42 नंबर वार्ड स्थित नेताजी नगर इलाके के न्यू महानंदा स्पोर्टिंग क्लब के पूजा पंडाल में तोड़फोड़ के आरोप में भक्ति नगर पुलिस ने बीती रात तीन लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं, तनाव को देखते हुए इलाके में विशाल पुलिस बल को तैनात रखा गया है।
घटना के संबंध में पूजा कमेटी के सदस्य भजन बनर्जी ने कहा कि पिछले 23 वर्षों से न्यू महानंदा स्पोर्टिंग क्लब की ओर से बड़ी धूमधाम के साथ काली पूजा की जाती है। इस बार भी किया गया है। लेकिन देर रात स्थानीय कुछ लोगों ने पूजा पंडाल में आकर गाली गलौज शुरू कर दिया।
पंडाल परिसर के अंदर सजावट के लिए बनाई गई स्टेचू को पूरी तोड़ दिया गया। जिसके बाद भक्ति नगर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण किया। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।