राजगंज,8 सितंबर (नि.सं.)। दुर्गा पूजा में महज अब कुछ ही दिन रहे गये है। पूजा के मद्देनजर साहूडांगी के भेल्कीपाड़ा की महिलाएं माला बनाने में व्यस्त हैं। भले ही साल भर माला बनाने का काम ज्यादा नहीं मिलता है लेकिन दुर्गा पूजा के दौरान में माला बनाने काम ज्यादा मिलता है। इसलिए पूजा आने पर महिलाएं की चेहरे पर खुशी देखी जाती है।
राजगंज ब्लॉक के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत फाराबाड़ी इलाके के भेल्कीपाड़ा में कई परिवारों की महिलाओं ने माला बनाती है। वे मांग के अनुसार माला बनाती है। वह फिर इन मालाओं को सिलीगुड़ी में उनके मालिकों को सौंप देती है। भेल्कीपाड़ा की निवासी अनीता बर्मन ने कहा किपति दिहाड़ी मजदूर का काम करते है। इसलिए महिलाएं घर पर बैठकर फूलों की माला बनाती हैं। वह यह माला बनाकर थोड़ा रूपये कमाती हैं।इस पैसे को वह पूजा में खर्च करती हैं।
वहीं दूसरी ओर प्रिया राय नामक एक अन्य महिला ने कहा कि मेरे पति दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करने के लिए घर से बाहर जाते हैं। इसलिए मैं घर बैठे कुछ कमाने की कोशिश करती हूं। जो पैसा मैं माला बनाने से कमाती हूं वह पूजा पर खर्च किया जाता है। हालांकि, साल भर माला बनाने का काम ज्यादा काम मिलता है, लेकिन पूजा के दौरान काम ज्यादा होता है। मैं थोड़ा कमा लेता हूं।