सिलीगुड़ी,7 सितंबर (नि.सं.)। पूजा से पहले विशेष अभियान चलाकर आरपीएफ ने बिना टिकट के 6 रेल यात्रियों को गिरफ्तार किया है। कुछ दिनों के बाद दुर्गोत्सव है। इस समय इस राज्य में दूर-दारज से कई पर्यटक आते हैं। कोई भी बिना टिकट यात्रा न कर सके।
इस लिये रेल विभाग तत्पर है। इसी के मद्देनजर रेलवे के आरपीएफ ने अभियान शुरू कर दिया है। आरपीएफ ने एनजेपी स्टेशन के प्रत्येक प्लेटफॉर्म में तलाशी कर टिकट नहीं होने पर 6 रेल यात्रियों को गिरफ्तार किया। आज सभी लोगों को रेलवे कोर्ट में भेजा गया।