सिलीगुड़ी, 25 अगस्त (नि.सं.)। भारतीय रेलवे ने पूजा को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर सीमांत पर तीर्थयात्रियों के लिए एक विशेष ट्रेन की व्यवस्था की है। इस संबंध में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन की।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन की ओर से विश्वजीत दास ने कहा कि 30 सितंबर को अगरतला से गोवा तक एक विशेष ट्रेन चलाई जा रही हैं। इस ट्रेन का नाम ‘पिलग्रिम स्पेशल टूरिस्ट’ ट्रेन है। ट्रेन में स्लीपर, एसी कमरे और भोजन की व्यवस्था की गई है।
कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को सुरक्षा उपकरण मुहैया कराए जाएंगे। यह ट्रेन 60 फीसदी यात्रियों को लेकर रवाना होगी। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रा के टिकट इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन की वेबसाइट और क्षेत्रीय कार्यालय पर उपलब्ध होंगे।