नक्सलबाड़ी,16 अक्टूबर(नि.सं.)। पूजा से पहले नक्सलबाड़ी बाजार में कई दुकानों में भीषण आग लग गई। आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई है। पूजा से पहले लगी भीषण आग में व्यवसायियों ने अपना सब कुछ खो दिया। रविवार की रात नक्सलबाड़ी बाजार में उक्त आग लगी। करीब 65 दुकानें जलकर स्वाहा हो गई है। आग इतनी विकराल थी कि दमकलकर्मियों को आग बुझाने के लिए रात भर मशक्कत करनी पड़ी। सोमवार सुबह भी दमकल कर्मी बाजार में थे। लेकिन व्यवसायियों का आरोप है कि दमकल विभाग की गाड़ियों के आने में देरी हुई। इस लिए आग ने बाजार की अन्य दुकानों का अपने चपेट में ले लिया।
ज्ञात हो कि रविवार की रात करीब साढ़े नौ बजे नक्सलबाड़ी बाजार की एक दुकान में आग लग गयी थी। वहां से आग आसपास की दुकानों तक फैल गई। भीषण आग में एक के बाद एक दुकानें जलकर खाक हो गईं। व्यवसायियों की आंखों के सामने उनकी दुकानें जलकर खाक हो गईं। इस बीच घटना की जानकारी मिलने पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन आग पर काबू पाने में दमकलकर्मियों कई घंटों तक मशक्कत करनी पड़ी। जली हुई दुकानों में कपड़े से लेकर किराने, गिफ्ट समेत विभिन्न दुकानें शामिल हैं। पूजा के कुछ दिन पहले अग्निकांड की घटना से व्यवसायी का परिवार रो-रोकर बेहाल हो गया है।
रविवार रात को ही घटना की खबर पाकर महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष, जिला तृणमूल सभानेत्री पापिया घोष बाजार में पहुंची। सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव आज प्रभावित व्यवसायियों से मिलने वहां पहुंचे। सभी ने प्रभावित व्यवसायियों की मदद करने का आश्वासन दिया है।