पूजा से पहले सिलीगुड़ी के विधान मार्केट में लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर खाक

सिलीगुड़ी,28 सितंबर (नि.सं.)।दुर्गा पूजा में अब केवल कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। लेकिन इससे पहले विधान मार्केट व्यवसायी निराशा में डूबे हुए हैं। क्योंकि आग ने पूजा से पहले ही सब कुछ खत्म कर दिया है। व्यवसायियों ने सोचा था कि पूजा के दौरान अच्छा व्यवसा करके वह परिवार के लिए कुछ खरीदेंगे, लेकिन भयानक आग ने एक झटके में सब कुछ छीन लिया। पूजा से पहले सिलीगुड़ी विधान मार्केट में लगी भयानक आग ने कई व्यवसायियों का लगभग सब कुछ छीन लिया है।


आज सुबह विधान मार्केट में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने एक के बाद एक दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इस भयावह अग्निकांड में करीब 10 दुकानें पूरी तरह जल राख हो गई है। इसके अलावा अन्य 12-14 दुकानें आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गईं।आज सुबह करीब 9 बजकर 45 मिनट पर विधान मार्केट में आग लगी। इसके बाद आनन-फानन में घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। खबर मिलने के कुछ देर बाद दमकल की इंजिन मौके पर पहुंची। पहले दो छोटे इंजन घटनास्थल पर पहुंची।

लेकिन एक में समस्या थी। बाद में दमकल विभाग की एक बड़ी इंजिन मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक आग फैल चुकी थी। इस बीच आग लगने की खबर पाकर विधान मार्केट के व्यवसायी वहां पहुंचे। साथ ही सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार और विधायक शंकर घोष वहां पहुंचे।


इस दौरान विधायक ने बीएसएफ से बात कर इंजन भेजने को कहा। करीब 7-8 गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई।आपको को बता दें कि दुकानों में कपड़े, कॉस्मेटिक, जूते, इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानें शामिल थी। आग में करोड़ोंरुपये का नुकसान हुआ है। वहीं,विधान मार्केट की दुकानों का मालिकाना न होने के कारण व्यवसायीबीमा नहीं करा पा रहे हैं।

इस लिए इस अग्निकांड में बाद व्यवसायी समिति के सदस्यों ने क्षोभ प्रकट किया। इधर,पूजा से पहले करोड़ों के नुकसान होने से व्यवसायियों पर आसमान टूट पड़ा है। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibomjojobetCasibomholiganbet girişcasibom girişcasibomcasibom girişCASİBOMholiganbet girişizmir escort bayancasibomcasibom güncel girişcasibom güncelCasibomCasibom Girişholiganbetholiganbet girişcasibom girişjojobetjojobet girişjojobet güncel girişCasibom