सिलीगुड़ी,14 फरवरी (नि.सं)।14 फरवरी का दिन इतिहास में जम्मू कश्मीर की एक दुखद घटना के साथ दर्ज है। घटना भले चार साल पुरानी है, लेकिन उसके जख्म आज भी हरे हैं। जब आतंकवादियों ने इस दिन को देश के सुरक्षाकर्मियों पर कायराना हमले के लिए चुना।
राज्य के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी थी। इसमें कम से कम 40 जवान शहीद हो गए थे।
आज सिलीगुड़ी के दो स्वयंसेवी संगठनों ने सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क के सामने शहीद सेना के जवानों को श्रद्धांजलि दी।स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों ने शहीद जवानों के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही गुजर रहे पुलिस कर्मियों सहित लोगों ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।