सिलीगुड़ी,27 जनवरी(नि.सं.)। रेलवे के अस्थायी सफाईकर्मियों ने पुनः काम पर रखने की मांग में विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने रेलवे के एडीआरएम को एक ज्ञापन भी सौंपा।
बताया गया है कि लाॅकडाउन के बाद से रेलवे के 172 अस्थायी सफाईकर्मियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है।वर्तमान में स्थिति कुछ सामान्य है, लेकिन उन्हें अभी तक काम नहीं मिला है। पुनः काम पर रखने की मांग में आज तृणमूल के श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी एनजेपी शाखा की ओर से एक रैली निकाली गयी। बाद में उन्होंने रेलवे के एडीआरएम को एक ज्ञापन सौंपा।
प्रसेनजीत राय ने कहा कि रेलवे विभाग कर्मियों की छंटनी करने की साजिश कर रहा है। इसीलिए लाॅकडाउन के बाद से बेरोजगार हुए सफाई सफाईकर्मियों को काम पर रखना नहीं चाहता है।
वर्तमान में रेलवे विभाग कम संख्या में श्रमिकों के साथ सफाई कार्य जारी रखने की कोशिश कर रहा है, जिसे वे लोग किसी भी तरह से स्वीकार नहीं करेंगे।अगर जरूरत पड़ी तो वे लोग आने वाले दिनों में बृहद आंदोलन करेंगे।