पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता बूटा सिंह का निधन हो गया है।वह 86 साल के थे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कई अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने उनकी निधन पर ट्वीट कर अपनी संवेदना प्रकट की है।
इसके अलावा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, खेल मंत्री किरेन रिजिजू, शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम, आयुष मंत्री श्रीपाद नाइक और कांग्रेस नेता केसी बेनुगोपाल ने भी बूटा सिंह की निधन पर ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की।