सिलीगुड़ी, 14 नवंबर (नि.सं.)। पुष्पा क्षेत्री हत्याकांड के 6 दिन बीत चुके है। लेकिन इस हत्या के पीछे का रहस्य अब भी बरकरार है। वहीं, हत्या को अंजाम देने वाला अपराधी अब भी खुलेआम घूम रहा है। पुष्पा क्षेत्री हत्याकांड से पर्दा उठाने के लिये जलपाईगुड़ी से फॉरेंसिक एक्सपर्ट RFSL की टीम सिलीगुड़ी पहुंच गई है।गौरतलब है कि सिलीगुड़ी नगर निगम के 43 नंबर वार्ड अंतर्गत लोअर भानुनगर इलाके में 25 वर्षीय पुष्पा क्षेत्री की गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गयी थी। इस हत्याकांड ने पूरे शहर में सनसनी मचा दी। घटना के बाद भक्ति नगर थाने की पुलिस ने जांच शुरू किया। लेकिन अपराधी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
वहीं, दूसरी तरफ जांच में तेजी लाने के लिये बीते कल शाम जलपाईगुड़ी से क्षेत्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला यानी RFSL की तीन सदस्यों की टीम घटनास्थल की बारीकी से जांच करने के लिए पहुंची। जानकारी के अनुसार RFSL की टीम ने घटनास्थल से खून के नमूने, फिंगर प्रिंट के साथ कई सबूत जुटाए है। फॉरेंसिक टीम की मदद से पुलिस हर एंगल से इस घटना की जांच कर रही है। अब देखना यह होगा कि आखिर कब पुष्पा क्षेत्री हत्याकांड से पर्दा उठेगा और कब पुष्पा को न्याय मिलेगा।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
पुष्पा क्षेत्री हत्याकांड: RFSL की टीम ने घटनास्थल की जांच
14
Nov
Nov