सिलीगुड़ी,16 नवंबर (नि.सं.)।पुष्पा छेत्री हत्याकांड में एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुष्पा की हत्या करने के आरोप में भक्तिनगर थाने की पुलिस ने घटना के 9 दिन बाद एक युवती और एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक का नाम रुस्तम विश्वकर्मा और युवती का नाम प्रतिमा पाउडेल बताया गया है। दोनों मालबाजार के रहने वाले है।
जानकारी के अनुसार रुस्तम काम के सिलसिले में सिलीगुड़ी में रहता है। बीती रात पुलिस ने रूस्तम को सिलीगुड़ी से और प्रतिका को मालबाजार स्थित बागराकोर्ट से गिरफ्तार किया है। इस हत्याकांड मामले में एक आरोपी अब भी फरार बताया जा रहा है। आज दोनों आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। फिलहाल प्रेम प्रसंग की करवाहट को हत्या का कारण बताया गया है।
गौरतलब है कि सिलीगुड़ी नगर निगम के 43 नंबर वार्ड अंतर्गत लोअर भानुनगर इलाके में 25 वर्षीय पुष्पा क्षेत्री की गला काटकर बहरहमी से हत्या कर दी गयी थी। इस हत्याकांड ने पूरे शहर में सनसनी मचा दी। घटना के बाद भक्ति नगर थाने की पुलिस ने जांच शुरू किया। आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लायी और इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
