पुष्पा छेत्री हत्याकांड मामले में पंजाब से गिरफ्तार पैरामिलिट्री जवान अरुण पौडेल को लेकर सिलीगुड़ी पहुंची पुलिस, कोर्ट में हुई पेशी

सिलीगुड़ी,20 दिसंबर(नि.सं.)। पुष्पा छेत्री हत्याकांड मामले में पैरामिलिट्री जवान अरुण पौडेल को पंजाब से गिरफ्तार करने के बाद भक्ति नगर थानेकी पुलिस की स्पेशल टीम बीते रात सिलीगुड़ी पहुंच गई है। आपको बता दें कि बीते मंगलवार को पंजाब के अमृतसर से पुष्पा छेत्री हत्याकांड के चौथे आरोपी अरुण पौडेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर 10 दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर लेकर सिलीगुड़ी के लिए रवाना हुई थी।


गौरतलब है कि गत 8 नवंबर को पुलिस ने सिलीगुड़ी के भानुनगर इलाके से पुष्पा छेत्री नामक एक युवती का खून से लथपथ शव बरामद किया था। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू किया। जहां, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से निकलने के लिए पंजाब में अर्धसैनिक बल में कार्यरत अरूण पौडेल ने पत्नी प्रतीका पौडेल के साथ मिलकर एक लाख की सुपारी देकर किराए के हत्यारे से पुष्पा की हत्या करने की बात सामने आई। इस घटना का पर्दाफाश करते हुए भक्ति नगर थाने की पुलिस ने 15 नवंबर को मालबाजार से अरूण की पत्नी प्रतिका पाडेल और सुपारी किलर रुस्तम विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 18 नवंबर को दूसरा सुपारी किलर अभिजीत दर्जी को चेन्नई से गिरफ्तार किया गया। वहीं, हत्याकांड में तीन लोगों की गिरफ्तारी के बाद जवान अरूण पौडेल की गिरफ्तारी को लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू हो गई थी।

भक्तिनगर थाने से दो ऑफिसर अभिषेक थिंग और लाबांग बामजंग को लेकर एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। इसके बाद गत रविवार को यह स्पेशल टीम पंजाब के लिए रवाना हुई। वहीं, सोमवार को पंजाब पहुंचने के बाद बाद स्पेशल टीम ने पैरामिलिट्री के युनिट में अधिकारियों के साथ कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पैरामिलिट्री जवान अरुण पौडेल को गिरफ्तार कर लिया गया।


इसके बाद भक्ति नगर थाना की पुलिस ने आरोपी को अमृतसर कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर सिलीगुड़ी के लिए रवाना हो गई। वहीं, सिलीगुड़ी पहुंचने के बाद आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *